हसना सेहत के लिए सबसे बेहतरीन चीज है। जो इंसान किसी दुसरे को ख़ुशी देता है वह सबसे पुन्य का काम करता है।
एंटरटेनमेंट जगत में गजोधर भैया के नाम से मशहूर श्री राजू श्रीवास्तव 21 सितंबर 2022 को हमारे बीच नहीं रहे।
जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान आया था हार्ट अटैक 10 अगस्त से थे हस्पताल में भर्ती।
58 साल के राजू श्रीवास्तव जी यूँ तो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन अपने पीछे छोड़ गए कई यादें, अपनी जर्नी की कैसे वे बने राजू से द राजू श्रीवास्तव।
राजू श्रीवास्तव का जन्म दिसंबर 25 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपूर में हुआ था।
राजू श्रीवास्तव के पिता एक पोएट रह चुके हैं और सरकारी कर्मचारी भी थे।
इनका कॉमेडियन बनना काफी लोगों को पसंद नहीं आया था।
राजू श्रीवास्तव शुरुआत से काफी अच्छे मिमिक्री आर्टिस्ट रहे हैं। अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के लिए काफी प्रख्यात भी रहे हैं।
राजू श्रीवास्तव बॉलीवुड में भी कॉमिक रोल कर चुके हैं। उनकी पहली फिल्म tezaab थी।
राजू श्रीवास्तव पोलिटिकल पार्टी से भी जुड़े रहे हैं। पहले वे समाजवादी पार्टी के तरफ से लड़े थे और अब भाजपा के साथ जुड़े हुए थे।