Urfi Javed अपने अतरंगी फैशन के कारण काफी फेमस हो चुकी हैं इसी कारण वे हाल ही में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली सेलिब्रिटी में भी शुमार हो चुकीं हैं। Bigg Boss OTT में नजर आईं एक्ट्रेस को बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने फैशन आइकॉन करार दिया है।
Ranveer Singh और Urfi Javed दोनों ही मीडिया में अपने हटके आउटफिट्स के लिए लोगों में काफी प्रचलित हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में उर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग में लगातार वृद्धि होती रहती है।
हालांकि Urfi Javed के आउटफिट्स को लेकर कई मीडिया चैनल और यूट्यूबर्स उनका मजाक बनाते रहते हैं लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी ही है घटी नहीं। उनकी पॉपुलैरिटी का सबूत Koffee With Karan 7 में भी देखने को मिला।
जब रैपिड फायर में पूछे गए सवाल में रणवीर सिंह ने ऊर्फी जावेद को फैशन आइकॉन कहते हुए स्मानित किया। शो में Ranveer Singh से जब करण जौहर (Karan Johar) ने यह सवाल पूछा की ‘किस सेलेब के लिए अपना आउटफिट दोहराना एक बुरे सपने जैसा हो सकता है?’
इस पर अब Urfi Javed का रिएक्शन आया है। मीडिया चैनल ने जब इनसे फैशन आइकॉन वाले बयान पर प्रतिक्रिया मांगी तब अभिनेत्री ने बताया की वे फिल्म देख रही थी तब उनके दोस्तों ने उन्हें कॉफी विद करण शो के क्लिप भेजने लग गए जिसमें उनके नाम का जिक्र था। शुरुआत में उनको लगा की रणवीर सिंह ने उनका मजाक उड़ाया होगा लेकिन पूरी क्लिप देखने के बाद रणवीर सिंह का Urfi javed ने शुक्रिया अदा किया।
उर्फी जावेद अभी फिलहाल अपने हालिया म्यूजिक तेरे इश्क में के लिए चर्चे में हैं। यह गाना पुराने गाने का ही वीडियो रिलीज किया गया है। गाने को लिखा और गाया आदित्य यादव ने ही है जो इस गाने के वीडियो में भी Urfi Javed के साथ दिखे हैं। वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।