Tu jhoothi Main Makkar कैसी है यह मूवी जानिए डिटेल्स Movie Review in Hindi

0
85
Tu Jhoothi Main Makkar Movie Review hindi

Tu Jhoothi Main Makkar Movie Review:-  सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई मूवी तू झूठी मैं मक्कार फिल्म ट्रेलर से यूथ को खींचने में कामयाब हो रही है। इसका अंदाजा फिल्म के Box Office Collections को देखकर लगाया जा सकता है। 

एंटरटेनमेंट के तौर निर्देशक लव रंजन की मूवी में काफी कुछ मौजूद होता है जो इस फिल्म में भी दर्शकों को देखने के लिए जरूर मिलेगा लेकिन क्या यह ऐसी मूवी है जो बॉलीवुड को जरूरी रिवाइवल दे पाएगी इसके लिए यह रिव्यू जरूर पढ़ें। 

Tu Jhoothi Main Makkar Movie brief

Movie NameTu Jhoothi Main Makkar 
Director Luv Ranjan
Star CastRanbir Kapoor, Shraddha Kapoor, Anubhav Singh Bassi 
Release Date 8 March 2023
Star Rating
⭐ ⭐ ⭐
Review ByAjay Garg 

कैसी है कहानी Tu Jhoothi Main Makkar Movie की 

रोमांटिक कॉमेडी में luv Ranjan ने इससे पहले प्यार का पंचनामा, सोनू की टिटू की स्वीटी जैसी मूवी दी है। इस फिल्म में भी लव रंजन ने कुछ खास अलग नहीं किया है जिसकी वजह से फिल्म का पहला हॉफ काफी स्लो लगता है। 

इसकी कहानी काफी हद तक अजब प्रेम की गजब कहानी जैसे लगती है। फिल्म की कहानी घूमती है मिक्की उर्फ रोहन अरोड़ा (Ranbir Kapoor) के इर्द गिर्द है जिसमे रोहन अरोड़ा एक प्रोफेशनल सर्विस प्रोवाइडर का रोल अदा कर रहे हैं। 

यह प्रोफेशनल सर्विस है ब्रेकअप करवाने की लगभग कुछ ऐसा ही काम रणबीर कपूर ने फिल्म Ajab Prem ki Ghazab kahani में किया था जिसमें यह शादी के जोड़ों को भगाते हैं और उनके पसंद से रिश्ता करवाते हैं।

लगभग ऐसे ही स्टोरी लव रंजन की Sonu ki tittu ki Sweety की भी है जिसमें kartik अपने दोस्त का ब्रेकअप करवाता है। 

कहानी के फर्स्ट हाफ में यही सब कुछ हो रहा होता है। रणबीर कपूर ब्रेकअप करवाते हैं और उनके इस काम में साथ देते हैं उनके दोस्त मन्नू डबास (Anubhav Singh Bassi) जिनकी शादी से पहले बैचलर पार्टी के लिए दोनो स्पेन पहुंचते हैं। 
स्पेन में मिक्की की मुलाकात फिल्म की फीमेल लीड श्रद्धा कपूर से होती है। इस फिल्म में भी पहली नजर का प्यार वाला कंसेप्ट लागू कर दिया जाता है। श्रद्धा के कैरेक्टर का नाम फिल्म में टिन्नी होता है। टिन्नी जो की मन्नू की मंगेतर किंची की दोस्त हैं।

हॉफ टाइम तक मूवी स्लो चल रही यहां तक की कहानी पुरानी फिल्मों की तरह ही लगती है लेकिन इसमें जान डालती है कहानी का दूसरा भाग जहां होता दोनों के बीच का प्यार और अपनी अपनी डिमांड। 

किसकी मांग पूरी होती है आगे की कहानी इसी पर है। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 

फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स

रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में Ranbir Kapoor आज के समय के सबसे पॉपुलर एक्टर कहा जाए तो नकारा नहीं जाएगा। इनकी फिल्मों की लिस्ट में काफी रोमांटिक मूवी शामिल है। इस फिल्म में भी इनकी एक्टिंग इस जॉनर को बेहतरीन तरीके से दिखाती है। 

श्रद्धा कपूर अपने हॉट अवतार से यूथ को अपना दीवाना बनाने में कामयाब रहीं हैं और उनके क्यूट एक्सप्रेशन के तो सब कायल हैं। 

फिल्म की सिनेमेटोग्राफी काफी बेहतरीन है फिल्म में कई सीन्स स्क्रीन पर काफी अच्छे लगे हैं। 

बातें जो रोकती है फिल्म देखने को

फिल्म में कुछ ज्यादा नयापन नहीं हैं जो फिल्म को थिएटर देखने के लिए लोगों को अट्रैक्ट करें। इसके लिए OTT platform पर रिलीज होने का भी इंतजार किया जा सकता है। 

लव रंजन की पुरानी फिल्मों की तरह इस फिल्म की कहानी कुछ हद तक एक जैसी है। जो दर्शकों को बांधकर रखने में विफल रहती है। 

फिल्म का पहला हॉफ स्लो होने के साथ काफी खींचा हुआ लगता है इस फिल्म को कोशिश करने पर छोटा किया जा सकता था।

 

ट्विटर यूजर्स की क्या राय है!

फिल्म को काफी जगहों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। इसमें ट्विटर के अलग अलग यूजर्स से फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 
Tu jhoothi main Makkar Twitter review:- फिल्म की बातें करते हुए सभी खासकर रणबीर कपूर के अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थक रहें हैं। कुछ यूजर्स के रिव्यू कुछ ऐसे हैं। 👇

Bollyhind Verdict

Bollyhind इस फिल्म को 3 स्टार देता है। यह फिल्म यूथ को टारगेट करती हुई फिल्म है। जिसमें रोमांस भी है और कॉमेडी भी है साथ में दो बेहतरीन कलाकार जो की यूथ आइकन के तौर पर पहचाने जाते हैं। 

फिल्म का म्यूजिक भी काफी अच्छा है। डायलॉग काफी अच्छे से लिखे गए हैं थोड़ा स्टोरी पर होर काम किया जा सकता था लेकिन मूवी फिर भी लोगों को अपनी तरफ खींचने में जरूर कामयाब रहेगी। 

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here