इंतजार हुआ खत्म Tripling S3 जल्द दिखेंगे Zee5 पर, बाबा लोगों के लिए ब्यूटीफुल न्यूज

0
367
Tripling S3 Zee5

Tripling S3 तकरीबन तीन साल के अंतराल के बाद बाबा लोगों के लिए ब्यूटीफुल न्यूज लेकर आए हैं। चंदन (Sumeet Vyas) चिंतवन (Amol Parashar) aur चंचल ( Maanvi Gagroo) की जोड़ी इस बार भी एक खुशी भरे सफर पर निकलेंगे और जिंदगी का अलग अनुभव देंगे। 
TVF Tripling S3 इस बार zee5 पर आएगा इसकी अनाउंसमेंट सीरीज के एक्टर और राइटर Sumeet Vyas जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

पोस्टर में सीरीज के तीनों मुख्य किरदार फिर से एडवेंटर सफर की ओर निकलते हुए नजर आ रहें हैं। इस बार सीरीज में क्या होगा खास उसके लिए इसका Bollyhind review जरूर पढ़िएगा।

Tripling S3 के बारे में

ट्रिपलिंग टीवीएफ की टीम ने बनाया है Arunabh Kumar ने इसे प्रोड्यूस किया है इनकी टीम ने होर भी कई फेमस शो दिए हैं। जैसे की टीवीएफ़ पिचर्स, टीवीफ परमानेंट रुमेट्स।

इस सीरीज को एक्टर सुमीत व्यास ने लिखा है वे इस सीरीज में चंदन की भूमिका भी निभा रहे हैं। 

यह सीरीज दो भाई और उनकी एक बहन के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है। इसमें यह तीनों एक साथ सफर करते हैं और जिंदगी के अलग अनुभव का एक्सपायरेंस करते हैं। 

Tripling S3 के बारे में NEERAJ UDHWANI की राय

सीरीज के डायरेक्टर NEERAJ UDHWANI ने ट्रिपलिंग सीजन की घोषणा के दौरान बताया की यह सीरीज इस बार फैमिली पर ज्यादा फोकस रहेगी। 

वह कहते हैं की सभी फैंस चंदन, चंचल और चिंतवन के क्रेजी नेचर से वाकिफ है तो इनके इस व्यवहार के पीछे कारण हैं इनके पैरेंट्स, जिन्हें इस सीरीज में खास भूमिका दी गई है।

ऐसे ही entertainment news जानने के लिए Bollyhind पर जरूर आकर पढ़ते रहें।

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here