रियलिटी टीवी शो Bigg Boss season 15 का बीते 30 जनवरी 2022 को समापन हुआ जिसकी विजेता टीवी की खूबसूरत अदाकारा Tejasswi Prakash को घोषित किया गया। कंट्रोवेरियल रियलिटी शो में काफी संघर्षों के बाद तेजस्वी प्रकाश टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं, विनर बनने के साथ उन्हें 40 लाख रुपए की धनराशि से भी नवाजा गया।
टॉप 5 में तेजस्वी प्रकाश के साथ करण कुंद्रा, प्रतीक सेहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट जैसे सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट मौजूद थे। इन सभी को हराकर तेजस्वी प्रकाश ने इस शो से लोगों के दिलों पर कब्जा किया।
प्रतीक सेहजपाल थे साथ में टॉप 2
Tejasswi Prakash और प्रतीक सेहजपाल टॉप 2 में पहुंचने वाले दो कंटेस्टेंट थे जिसमें से तेजस्वी प्रकाश जीती। करण कुंद्रा को हालांकि टॉप 2 का स्ट्रॉन्ग दावेदार माना जा रहा था लेकिन करण कुंद्रा उससे पहले ही बाहर हो गए थे।
Tejasswi Prakash को मिली नागिन 6
एकता कपूर का नामी टीवी सिरीज़ नागिन के छठवें संस्करण में नागिन के रोल में दर्शकों को तेजस्वी प्रकाश देखने को मिलेंगी उनको नागिन 6 करने का ऑफर मिल चुका है।
ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे गहराइयां के स्टार कास्ट
अपकमिंग हिंदी फिल्म गहराइयां के स्टार कास्ट Bigg boss 15 के ग्रैंड फिनाले को चार चाँद लगाने आए। शो में दीपिका पदुकोने, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, अनन्य पांडे आए। इसके आलावा बिग बॉस के कई पुराने खिलाडी भी फाइनल में आए।
Tejasswi Prakash इससे पहले खतरों के खिलाडी में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
तेजस्वी प्रकाश कलर्स के ही एक दुसरे रियलिटी शो खतरों के खिलाडी में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
दोस्तों ऐसे ही ख़बरों के लिए bollyhind वेबसाइट को बुकमार्क कर लीजिए।
धन्यवाद।