Taarak Mehta ka ooltah chashmah शो भारतीय ऑडियंस का फैवरिट फैमिली कॉमेडी शो रहा होगा। इसकी खास वजह इस शो में हर एक कैरेक्टर लोगों के मुंह पर हसीं लाने के लिए पुरजोर कोशिश करते रहते हैं।
इसी कोशिश में कई बार एक्टर खुद को चोट पहुंचा देते हैं ताजा मामला टप्पू के दादा जी , जेठालाल के पिता जी और पूरे गोकुलधाम सोसाइटी के चाचा जी यानी अमित भट्ट (Amit Bhatt) जी को चोट लगी है। जिससे डॉक्टर ने कुछ दिन शो से छुट्टी लेने की सलाह दी है।
ऐसी लगी चोट
Taarak Mehta ka ooltah chashmah के चाचा जी अमित भट्ट शूट के इस सीन में भाग रहे थे तभी उसको शूट करने के दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया जिसके कारण वे जमीन पर गिर गए।
Taarak Mehta ka ooltah chashmah में कुछ दिन अब नहीं दिखेंगे चाचा जी
अमित भट्ट जी इस चोट के कारण कुछ दिन शायद शो में नहीं दिखेंगे। फैंस इनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। हम Bollyhind की तरफ से उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।