Yeh Rishta kya kehlata hai फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) उर्फ नायरा के रोल में फेमस अभिनेत्री टीवी पर फिर से आ रही है।
अभिनेत्री ने यह रिश्ता शो के बाद बालिका वधू जैसा पॉपुलर शो के जरिए भी अपनी छाप छोड़ी लेकिन उसके बाद टीवी पर यह ज्यादा नहीं दिखाई दे रहीं।
अब अभिनेत्री Shivangi Joshi मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो में से वापसी करेंगी। शो का नाम “ब्यूटी एंड द बीस्ट” होगा जिसमे शिवांगी जोशी डबल रोल अदा करेंगी।
फरवरी में शुरू होगा Shivangi Joshi का प्रोजेक्ट
शिवांगी जोशी के सूत्रों के मुताबिक शो की शूटिंग 7 दिनों में शुरू हो सकती है। जिसका पहला एपिसोड स्पेशल एक घंटे का होगा। जो सीरियल की आगे की कहानी की नींव रखेगा।
Shivangi Joshi के साथ होगी इस अभिनेता की जोड़ी
शो में शिवांगी जोशी के साथ बिग बॉस में नजर आ रहे कंटेस्टेंट और एक्टर शालीन भनोट नजर आएंगे। इससे पहले शो के लिए कुशल टंडन को अप्रोच किया गया था।