सलमान खान के बॉडी डबल Sagar Pandey को जिम करते आया हार्ट अटैक हुई मौत!

0
322
Sagar Pandey dies

Sagar Pandey जी जिन्हें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का बॉडी डबल के तौर पर पहचान मिली शनिवार को दोपहर 1 बजे जिम में कार्डियो एक्सरसाइज के दौरान आए हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। 

हिंदी फिल्मों के साथ Sagar Pandey जी भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपनी भूमिकाएं निभाते रहे थे। उनके करियर की 50 फिल्में तो उन्होंने सलमान खान के बॉडी डबल के तौर पर पूरी करी थी। 

उनके इस तरह चले जाने से बॉलीवुड समेत भोजपुरी इंडस्ट्री भी काफी आहत में हैं। उनकी मौत का दुख मशहूर भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा किया।

शादी शुदा नहीं थे Sagar Pandey जी

सलमान खान की तरह सागर पांडे ने भी शादी नहीं की थी। उनका मानना था की पहले सलमान खान शादी करेंगे तभी वे शादी करेंगे। अगर सलमान खान शादी नहीं करेंगे तो वे भी नहीं करेंगे। 

दबंग और बजरंगी भाईजान मूवी में आए थे नजर

सागर पांडे जी ने अपने करियर में सलमान खान की पॉपुलर फिल्में जैसे की दबंग 1, दबंग 2, बजरंगी भाईजान, प्रेम रत्न धन पायो जैसी सलमान खान की पॉपुलर फिल्मों में सलमान खान के बॉडी डबल के तौर पर परफॉर्मेंस दिया था।

कोरोना में सलमान खान ने मदद की

कोरोना के लॉकडाउन के वक्त काफी लोगों को खराब आर्थिक परिस्थिति से गुजरना पड़ा था। जिसमें Sagar Pandey जी भी शामिल थे उस दौरान सलमान खान ने इनकी मदद की थी और उनके लिए खर्च भेजते थे।

जैसी मौत सागर पांडे जी की हुई कुछ दिनों पहले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की भी जिम में हार्ट अटैक आने से हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here