Richa Chadha Ali Fazal Wedding: फुकरे फेम ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) जल्द ही एक दुसरे के होने वालें हैं ऐसा हम यूँ ही नहीं कह रहे दरअसल ऐसा खुद अभिनेत्री ने अपने शादी के सवाल पर पुष्टि की है। दरअसल मिडिया जगत में इनकी शादी के चर्चे पहले से ही शुरू हो चुके थे किन्तु 2020 में होने वाली इनकी शादी को कोरोना नामक महामारी की नजर लग गई थी। अब लेकिन ऐसा नहीं होगा और यह जोड़ी अगले महीने शादी करने जा रहीं हैं।
एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए अभिनेत्री ने कहा था की वे जल्द शादी कर लेंगे लेकिन वह कुछ भी ऐसे कारणों से सुर्ख़ियों में नहीं आना चाहते जिससे उनकी छवि पर गलत असर पड़े। इसीलिए उनकी शादी में सभी गेस्ट का सही से इंतजाम का देखभाल चाहती हैं।
ऋचा अपनी बात को आगे बढाते हुए कहती हैं:- कोरोना ने हमें होर अधिक सेफ्टी से काम करने पर अत्त्रक्ट किया है। अपने फैंस को खुश देखना हर सेलेब्रिटी चाहते हैं।
Richa Chadha – Ali Fazal की शादी की इम्पोर्टेन्ट डिटेल्स
इंडिया टुडे से बातचीत में ऋचा ने बताया कि वह और अली फजल इसी साल सितंबर में शादी करेंगे। शादी में कोरोना को देखते हुए कम से कम मेहमान होंगे। इसके बाद कपल अपने सेलिब्रिटी दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन भी रखेंगे, जिसमें 400 के करीब मेहमान शामिल होंने की उम्मीद है।
अली और ऋचा के शादी के फंक्शन मुंबई और दिल्ली में होंगे. दोनों की शादी सितंबर के आखिरी हफ्ते में होगी और फिर अक्टूबर में रिसेप्शन होगा। जिसके लिए मेहमानों को कार्ड भी भेज दिए गए हैं। दोनों की हल्दी-मेंहदी के फंक्शन दिल्ली में होंगे और शादी भी दिल्ली में ही होगी। इसके बाद मुंबई में रिसेप्शन रखा जाएगा।