Rakhi Sawant टीवी की ड्रामा क्वीन की पहचान रखने वाली अभिनेत्री की मां जया सावंत अपने कैंसर की जंग हार गई हैं। राखी सावंत अपनी मां की हेल्थ की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं।
जया सावंत की हालत दिन भर दिन बिगड़ती जा रही थी। कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री Rakhi Sawant ने अपनी मां की झलक अस्पताल से दिखाई थी। किंतु यह जानकारी उन्होंने ने नहीं बल्कि उनकी दोस्त ने मीडिया को बताई।
Rakhi Sawant की मां को कैंसर के साथ था ब्रेन ट्यूमर भी
राखी सावंत की मां की तबियत पिछले काफी सालों से खराब चल रही थी। वे कैंसर की बीमारी का इलाज तो करवा ही रही थी साथ ही साथ वे ब्रेन ट्यूमर से भी पीड़ित थी। सालो की बीमारी कड़ी मशक्कत करने के बाद अब उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
यह खबर जानकर टीवी इंडस्ट्री में दुख की लहर है। सभी राखी सावंत के प्रशंसक दुख की घड़ी में अभिनेत्री को सांत्वना दे रहें हैं।