Pathan फिल्म के साथ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) साल 2023 की शुरुआत करेंगे। बादशाह खान के फैंस उन्हें काफी व्यक्त से फिल्म के लीड रोल में देखने को उतारू थे उनके लिए यह एक खुश खबरी ही है।
हाल ही में रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र फिल्म में शाहरुख के कैमियो रोल से उनके फैंस उनके लीड रोल में फिर से आने का इंतजार करने लगे थे।
अब उनका इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा क्योंकि शाहरुख खान की नई फिल्म Pathan जल्द ही जनवरी 2023 में रिलीज हो जाएगी।
रिलीज होने से पहले ही Pathan के सीक्वेल पर काम
ऐसा बेहद कम बार देखने को मिलता है की किसी फिल्म के पहले पार्ट को रिलीज होने से पहले ही उसके सेकंड पार्ट यानी की सीक्वल पर काम स्टार्ट हो जाए।
लेकिन ऐसा फिल्म Pathan के साथ हो रहा है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर Aditya Chopra इसे Salman Khan की एक्शन पैक्ड फिल्म फ्रेंचाइजी टाइगर मूवी के बराबर लेकर जाना चाहते हैं।
Shahrukh Khan फिल्म जीरो के बाद नहीं आए लीड रोल में नजर
पिछले कुछ सालों से शाहरुख खान कुछ फिल्मों में कैमियो रोल निभाते हुए तो दिखे हैं किंतु लीड रोल में नहीं।
उनके फैंस उनके लीड रोल में आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। साल 2023 में शाहरुख खान की 3 मूवीज आएंगी जिसमे वे लीड रोल में हैं।
छाए कैमियो रोल में
शाहरुख खान ने इस साल 2022 में कैमियो रोल में काफी वाह वाही लूटी है। रॉकेट्री मूवी और फिल्म ब्रह्मास्त्र में इनके छोटे से रोल ने ही थियेटर को झूमने में मजबूर कर दिया।
लाल सिंह चढ़ा फिल्म में भी इनकी झलक दिखी थी। शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस के साथ किंग ऑफ कैमियो कहा जाए तो गलत नहीं।
फिल्म Pathan की कहानी
शाहरुख खान की आने वाली मूवी पठान के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान इसमें raw agent के रोल में दिख सकते हैं।
जो उन दुश्मनों से लड़ते हैं जो भारत की सिक्योरिटी के लिए खतरा हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
ऐसे ही बॉलीवुड से जुडी न्यूज़ के लिए bollyhind पर आते रहें।
धन्यवाद।