Padma Award 2023 की घोषणा हो चुकी है। गणतंत्र दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर यह घोषणा की गई इसमें हालिया रिलीज हुई “आरआरआर” का मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग और क्रिटिक अवार्ड से सम्मानित गीत नाटू नाटू के कंपोजर एमएम किरवानी जी को भी पद्म पुरस्कार से नवाजा गया है।
इस लिस्ट में एमएम किरवानी जी के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी शामिल हैं। MM keeravani जी साउथ इंडस्ट्री के काफी जाने माने म्यूजिक कंपोजर हैं। इसके बाद से इंडस्ट्री से जुड़े लोग सोशल मीडिया के जरिए बधाईयां देने का सिलसिला जारी कर दिया है।
बधाइयों के भीड़ में एसएस राजामौली जी का नाम भी आता है। जिन्होंने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के जरिए एमएम किरवानी जी को इस पुरुस्कार के लिए बधाई दी है।
एमएम किरवानी जी ने इससे पहले एसएस राजामौली जी की बाहुबली फिल्म के लिए भी म्यूजिक दिया था।