Oscar 2023 में RRR फिल्म के गाने ‘Natu Natu’ ने रचा इतिहास ओरिजनल सॉन्ग में मिला अवार्ड

0
63
Natu Natu को मिला Oscar 2023 में अवार्ड

Oscar 2023 भारत के लिए काफी अच्छा माना जा सकता है भारत की दो फिल्मों ने ऑस्कर अवार्ड में भारत का परचम लहरा दिया है। 

सोमवार (13 मार्च 2023) को जब भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:30 बजे जब Oscar 2023 का आगाज होने लगा था तबसे ही भारतीय फिल्मी दर्शकों ने यह उम्मीद जता दी थी एसएस राजामौली निर्देशित RRR फिल्म ऑस्कर अवार्ड अपने नाम करेगी ही। 

Trivia:- गौरतलब है की RRR ने ऑस्कर में एंट्री तो ली और अब जीती भी लेकिन वह भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री नहीं थी। 

Natu Natu को मिला बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड

RRR फिल्म का मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग को ऑस्कर का बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग से नवाजा गया। इस सॉन्ग की कोरियोग्राफी और सॉन्ग की बदौलत काफी लोग फिल्म के प्रति आकर्षित हुए। 

यह पहली बार है की भारतीय गाने को Oscar award से नवाजा गया हो। हालांकि इससे पहले साल 2008 में ‘जय हो’ को भी यह अवार्ड मिल चुका है लेकिन वह फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर ब्रिटिश फिल्म के तौर पर गई थी। 

Natu Natu song पहली भारतीय फिल्म का गाना है जो oscar 2023 में पूरी तरह से छाया हुआ है। इसके जीतने की खबर जितनी रोमांचक है उतने ही इस गाने की बनने की कहानी भी मजेदार है। 

Natu Natu के लिए किए गए थे 110 मूव्स तैयार

यह गाना फिल्म में दो दोस्तों के ऊपर फिल्माया गया था। गाने के जरिए दोनों की बेहतरीन दोस्ती दिखाना चाहते थे SS Rajamouli इसीलिए कोरियोग्राफर ने इसके लिए 110 ऐसे स्टेप्स तैयार किए जो दोस्त कर सकते हैं। 

इस गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित अपने जिंदगी से दुखी होने के कारण खुद को खत्म कर देना चाहते थे। 

गाने के कंपोजर एमएम किरवानी रह चुके हैं सन्यासी

एमएम किरवानी म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम बना चुके हैं। एसएस राजमौली की बाहुबली फिल्म में भी एमएम किरवानी जी ने ही म्यूजिक दिया था। 

वे अपनी मौत के डर से संन्यास ले चुके थे। डेढ़ साल तक उन्होंने अपना जीवन ऐसे ही जिया था। 

गाने की शूटिंग हुई है यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में

4 मिनट बड़े इस सॉन्ग को फिल्माने के लिए एसएस राजमौली ने यूक्रेन में राष्ट्रपति भवन को अपना अड्डा बनाया था। इसकी शूटिंग में 20 दिन का समय लगा। 

तकरीबन 43 रीटेक के बाद गाना कंप्लीट हुआ था। गाने को कोरियोग्राफ करने में ही 2 महीने का समय लगा था। 

20 गाने लिखे तब जाकर भाया Natu Natu

सॉन्ग के लेखक चंद्रबोस ने तकरीबन 20 गाने लिखे तब दोस्ती पर फिल्माए गए Natu Natu सॉन्ग को हरी झंडी मिली। 

ऐसा दावा किया गया है की गाने का 90% तो कुछ ही घंटे में पूरा हो गया था लेकिन बाकी के 10% के लिए कुल 19 महीने लग गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here