मीडिया में Mouni Roy wedding की खबरें काफी जोड़ पकड़ी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाली 27 जनवरी को गोवा में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री में शुमार मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने दुबई में रहने वाले ब्वॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेते हुई नजर आएंगी। शादी की तैयारियां काफी हद तक पूरी की जा चुकी है। इस शादी में कहा जा रहा है की लिमिटेड लोग ही शिरकत करेंगे।
Mouni Roy wedding में क्या होगा खास
बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय को बीच काफी पसंद हैं, इसीलिए मौनी की शादी सीफेस बीच वेडिंग होगी जो की गोवा के फाइव स्टार होटल में दोपहर के समय होगी। शादी के अगले दिन यानी की 28 जनवरी को रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा, उस फंक्शन की भी तैयारी पूरी तरह से जारी है।
मौनी रॉय के मंगेतर/हसबैंड के बारे में
मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही है। दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ वे सात फेरे लेंगी। सूरज का जन्म जैन परिवार में भारत के आईटी हब बांगुलुरु में हुआ था। उनके भाई जिनका नाम नीरज हैं वे पुणे स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के कॉफाउंडर हैं।
अगस्त 9 को अपना जन्मदिन मनाने वाले सूरज नांबियार जैन इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा ली और फिर R.V college of Engineering से सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स किया।
मौनी रॉय इंडियन टीवी सीरियल में भी अपनी खूबसूरत अभिनय से सुर्खियां बटोरने में सफलता प्राप्त कर चुकीं हैं। Bollyhind उनको इस नई जिंदगी के लिए बधाई देते हैं।
धन्यवाद।