Bhool Bhulaiyaa 2 के सुपरहिट होने पर फिल्म के एक्टर Kartik Aaryan के घर पर एक लग्जरी कार का आगमन हुआ है। यह कार उन्हें गिफ्ट के तौर पर फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने दी है। भूल भुलैया का दूसरा पार्ट भी पहले पार्ट की तरह प्रशंसकों में धूम मचाई हुई है। फिल्म की कमाई 180 करोड़ को पार कर चुकी है और अब 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में लगी हुई है।
Bhool Bhulaiyaa 2 में कार्तिक के साथ कियारा और तब्बू भी लीड रोल में
फिल्म में कार्तिक आर्यन का साथ कियारा आडवाणी और तब्बू ने दिया है। फिल्म के पहले संस्करण के सभी मुख्य एक्टर इस संस्करण में नहीं है लेकिन इसके बावजूद फिल्म की स्टोरी और अदाकारी के दम पर भूल भुलैया 2 भी सुपरहिट हो चुकी है।
3 करोड़ की कार की गिफ्ट
भूषण कुमार ने Kartik Aaryan को mclaren GT कार गिफ्ट की है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए से अधिक जाती है। भारत में mclaren gt कार के पहले मालिक कार्तिक आर्यन बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर भूषण कुमार के साथ कार और खुदकी फोटो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा “Chinese खाने के लिए नई टेबल गिफ्ट मिल गई। मेहनत का फल मीठा होता है यह तो सुना था, लेकिन इतना बड़ा होगा पता नहीं था। India की पहली Mclaren gt मेरे पास। अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट सर।