यह अभिनेत्री दिखेंगी Bade miyan Chote Miyan में!

0
422
Bade Miyan Chote Miyan movie

Bade Miyan Chote Miyan मूवी की बातें आए दिन मीडिया में फिर से आने लगी है। जब फिल्म को अनाउंस किया गया था, उसके बाद कुछ दिनों तक इसकी खबर नहीं आईं थी। 

दर्शकों में यह खबर पहुंची की कहीं यह फिल्म बंद तो नहीं हो गई? लेकिन अब इस फिल्म को फिर से खबर में देखकर इसके लिए इंतजार बढ़ गया है। 

निर्देशक की माने तो यह फिल्म गोविंदा (Govinda) जी और अमिताभ बच्चन जी (Amitabh Bachchan) की दशकों पहले आई Bade Miyan Chote Miyan मूवी से कोई संबंध नहीं है। 

Bade Miyan Chote Miyan मूवी में यह होंगे अभिनेता

इस फिल्म में बड़े मियां के तौर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तो वहीं उनके छोटे मियां में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) दिखेंगे। फिल्म की स्टार कास्ट से यह फिल्म एक्शन पैक्ड लग रही है। 

फिल्म के डायरेक्टर Ali Abbas Zafar इससे पहले भी कई एक्शन मूवी दे चुके हैं जैसे की सुल्तान, गुंडे, टाइगर जिंदा है जैसी मूवी दे चुके हैं। 

जान्हवी कपूर दिखेंगी फिल्म में

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक मेकर्स ने टाइगर श्रॉफ के अपोजिट जान्हवी कपूर को साइन करने का फैसला कर लिया है। हालांकि अभी अक्षय कुमार के लिए हीरोइन ढूंढने की तलाश जारी है।

फिल्म की शूटिंग अगले साल 2023 जनवरी में शुरू होगी। फिल्म को प्रोड्यूस पूजा एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। 

इसी तरह Bollywood news के लिए Bollyhind को फॉलो करें।

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here