Indian Idol season इस बार का भी विवादों से संबंध बनाने में सफल हो चुका है। दरअसल बात यह है की हाल ही में शो में आशिकी फिल्म को सेलिब्रेट किया गया था।
इस खास एपिसोड में फिल्म के स्टार कास्ट पहुंचे थे जिसमें से राहुल रॉय, दीपक तिजोरी समेत अनु अग्रवाल भी आई थी। इस एपिसोड के बारे में बात करते हुए अनु अग्रवाल कहती हैं की उनके कई सीन्स को कट कर दिया है।
काफी एक्टिव थी एपिसोड में
Indian idol season के इस एपिसोड में अनु अग्रवाल कहती हैं की वे बेहद एक्टिव थी शो में। कंटेस्टेंट से बात किया था। लेकिन टेलीकास्ट हुए शो में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया।
शिकायत नहीं है शो से
अनु अग्रवाल कहती है की उन्हें शो से कोई शिकायत नहीं हैं। वे एक सन्यासी हैं लेकिन उन्हें दुख हुआ है। वे कहती हैं की उन्होंने शो में मोटिवेशनल बातें शेयर की थी जो वे चाहती थी लोगों तक पहुंचे।
Indian idol season के पिछले सीजन भी रहे विवादो में
Indian idol season के पिछले कुछ सीजन काफी विवादों में रह रहे हैं। कभी जजेस के गलत डिसीजन की वजह से तो कभी आए हुए गेस्ट के कुछ मीडिया के दिए गए बयानों से।
ऐसे ही मनोरंजक खबरों के लिए पढ़ें Bollyhind की खबरों को।