Fighter Movie की शूटिंग 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी। फिल्म में मुख्य किरदार में एरियल एक्शन करते हुए हैंडसम ऋतिक रोशन दिखेंगे।
इस फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी Deepika Padukone भी जो की पहली बार ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगी।
फिल्म को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं जो की ऋतिक रोशन के साथ पहले भी दो एक्शन मूवी कर चुके हैं। एक थी Bang Bang और दूसरी मूवी थी War, इसके पहले सिद्धार्थ आनंद रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते रहे हैं।
Fighter movie Release Date
इस फिल्म की रिलीज़ डेट रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल 2 अक्टूबर 2023 तक हो जाएगी लेकिन इसमें देरी या डेट में तब्दीली भी की जा सकती है।
फिल्म की शूटिंग 15 नवंबर 2022 से शुरू हो रही है उससे पहले ऋतिक रोशन अपने ट्रांसफॉर्मेशन में व्यस्त हैं। इसके अलावा किरदार को बेहतर से समझने के लिए एयरबेस के अधिकारियों से बारिकाई समझेंगे।
Fighter Movie VFX
फ़िल्म में ऑडियंस को विजुअली ट्रीट देने के लिए वीएफएक्स पर काफी फोकस किया जाएगा।
प्रोडक्शन टीम ने इसके लिए ब्रह्मास्त्र फिल्म के वीएफएक्स टीम DNEG को कॉन्टैक्ट कर लिया है।
DNEG को कई ऑस्कर फिल्मों के पुरुस्कार मिल चुका है।
DNEG कंपनी के सीईओ भारतीय मूल के Namit Malhotra हैं।
मल्टीपल लैंग्वेज में होगी डब
फिल्म को पैन इंडिया रिलीज करने के लिए प्रोडक्शन टीम ने इस फिल्म को हिंदी भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज करने का मन बना लिया है।
ऐसे ही एंटरटेनमेंट खबरों के लिए Bollyhind पर आते रहें।
धन्यवाद।