Chup Movie Review Hindi:- दोस्तों बॉलिवुड में बेहद ही कम साइको किलर पर बेस्ड मूवी बनती है और अगर बनती भी है तो हॉलीवुड या South films से इंस्पायर होती है।
लेकिन इस बार हमने देखी Chup Movie जिसने हमारी बॉलीवुड के बारे में इस सोच को खत्म करने का काम किया।
फिल्म को ऑडियंस के लिए कुछ जगहों पर फ्री स्क्रीनिंग के लिए लगाया था और फिल्म देखने के बाद इतना कहा जा सकता है की इसपर पैसे लगाकर भी टिकट खरीदेंगे तो भी यह फिल्म बेहतरीन लगेगी।
Chup Movie Trailer देखने के बाद ही यह मूवी काफी अच्छी लग रही थी। सनी देओल और दुलक़ुएर सलमान की उम्दा एक्टिंग थियेटर तक लाने का काम बखूबी कर रही थी।
दोस्तों हमने भी बिना देर किए यह फिल्म देख ली अब जानते हैं R Balki जी द्वारा निर्देशित फिल्म Chup Movie Review Hindi में।
Chup Movie brief Details
Movie Name | Chup:- Revenge of the artist |
Cast | Sunny Deol, Dulquer Salman, Pooja Bhatt, Shreya Dhanwanthary, Saranya Ponvannan |
Director | R. Balki |
Release Date | 23 September 2022 |
Star Rating | |
Review By | Ajay Garg |
Chup Movie Story
ट्रेलर देखकर आप जान ही जाते हैं यह मूवी एक ऐसे शख्स यानी की किलर पर आधारित है जो क्रिटिक्स वालों को बुरी तरह से मारता है।
फिल्म समीक्षकों पर सवाल करती यह फिल्म उन क्रिटिक्स को निशाना बनाती है जो फिल्म को सही से रेट नहीं करते और बुरी फिल्मों को प्रमोट करते हैं।
मशहूर निर्देशक गुरु दत्त जी का एग्जांपल लेते हुए फिल्म बतलाती है की कैसे एक क्रिटिक का रिव्यू फिल्म को आबाद और बर्बाद करने में अपनी भूमिका निभाता है।
स्टोरी के मुताबिक देखा जाए तो फिल्म आज के वक्त के मुताबिक सेटअप किया गया है। क्योंकि आज के समय मूवी रिव्यू के नाम पर कई क्रिटिक्स अपना एजेंडा चलाते हैं।
फिल्म अच्छी होने के बावजूद उसको खराब रेटिंग देते हैं कारण होता है की फिल्म उनके नैरेटिव को सपोर्ट नहीं करती।
Chup Movie के positives
सबसे बड़ा पॉजिटिव इस फिल्म की यूनिक storytelling, जो बॉलीवुड काफी समय से नदारद रही। डायरेक्टर R.Balki इस फिल्म के साथ डार्क वर्ल्ड की स्टोरी में परवेश किए हैं।
इनका निर्देशन काफी बेहतरीन रहा, यह फिल्म आखिर तक दर्शकों को बांधने में सफल हुई है। इनकी फिल्म को सक्सेस करवाने में इनका साथ सभी कलाकारों के शानदार प्रदर्शन ने भी किया।
फिल्म की नई और हटके स्टोरी मूवी का बेंचमार्क रही। सस्पेंस थ्रिलर मूवी के हर एक एलिमेंट का इसमें इस्तेमाल हुआ है।
Chup Movie कहां खा गई मात
हर मूवी परफेक्ट नहीं बन पाती कुछ न कुछ कमी रह जाती है। इसमें भी कुछ कमी रह गई है हालांकि यह मूवी को रोचक होने से नहीं रोकती है लेकिन एक क्रिटिक होने के नाते उम्मीद थोड़ी रहती है।
फिल्म का पहला हॉल्फ जब कहानी को बिल्ड करने में समय लगाया उसके कारण मूवी की रफ्तार धीमी रहती है जो एक Thriller movie के मजे के लिए सही नहीं।
दूसरा इसमें Sunny Deol जी का इस्तेमाल होर बेहतर ढंग से किया जा सकता था। सनी देओल जी हालांकि अपने अभिनय में आज भी महारत हासिल किए हुए हैं किंतु इनका रोल होर बेहतर किया जा सकता था।
Chup Movie Review
Bollyhind की राय मानें तो यह मूवी काफी अच्छे से बनाई गई है। शुरू से लेकर आखिर तक आप कातिल की सोच से डर महसूस करते हैं। ओरिजिनल स्क्रिप्ट का यही कमाल होता है जिसमें मूवी के एक्टर्स के पास मोडिफिकेशन के लिए बहुत कुछ उपलब्ध होता है।
रीमेक फिल्मों में यह स्कोप हट जाता है थोड़ा बहुत। Bollyhind इस मूवी को 4 स्टार रेटिंग देते हैं। दोस्तों अगर आपने यह मूवी देख लिया है या प्लान कर रहे हैं तो आप यह फिल्म देखें।
फिल्म को A certificate दिया गया है क्योंकि इसमें दिखाए गए मर्डर काफी भयावह हैं इसीलिए हम भी अपील करते हैं 18 साल से नीचे के उम्र के बच्चों के लिए मूवी के कुछ सीन्स सही नहीं है।
आप अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें होर ऐसे ही मूवी रिव्यू को पढ़ने के लिए वेबसाइट पर करते रहें।
धन्यवाद।