Bigg Boss 16 लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ रहा है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में इस साल काफी पॉपुलर कंटेस्टेंट को मौका मिला।
रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के बीच होती तीखी नोक झोंक दर्शकों के लिए मनोरंजन का साधन बना हुआ है। कौन सही कौन गलत इसका हिसाब लगाते हुए अब दर्शक इस Bigg Boss 16 के फिनाले तक पहुंचने वाले हैं।
शो के फिनाले वीक में एंट्री होने के साथ इस अभिनेत्री को दोहरी खुशी मिल गई। Bigg Boss 16 की कंटेस्टेंट और टीवी सीरियल “छोटी सरदारनी” की अभिनेत्री निर्मित कौर अहलूवालिया को घर का कप्तान बनने की खुशी तो मिली ही मिली और साथ ही साथ ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपनी फिल्म के लिए निर्मित कौर को लीड रोल के लिए चयन कर लिया है।
निर्मित कौर अहलूवालिया आएंगी इस फिल्म में नजर
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म “लव सेक्स और धोखा” के सीक्वल के लिए लीड रोल का ऑफर दिया है।
राज कुमार राव ने लव सेक्स और धोखा फिल्म से ही अपने करियर की शुरुआत की थी।
इससे पहले Bigg Boss के एक सीजन में सनी लियोन को भी जिस्म २ के लिए साइन किया गया था।