Sara Khan टीवी सीरियल बिदाई में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस को एक पायलट से प्यार हो गया है और जल्द ही अपने रिश्ते को मीडिया में ला सकते हैं।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक Sara Khan और Shantanu Raje (pilot) की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। दोनो एक दूसरे को पसंद करने के बाद डेट भी कर रहे हैं। गौरतलब है की सारा खान अभी फिलहाल कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो Lockकंगना के Lock Upp में यह होंगे कैद जानिए इनके नाम में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थी। शो में शिवम शर्मा भी अपना दिल सारा खान को दे बैठे थे लेकिन उसे सारा खान ने मना कर दिया था।
एक्ट्रेस सारा खान ने लोक अप्प शो से पहले Bigg Boss में भी शिरकत की थी। साल 2010 में सारा खान और अली मर्चेंट ने शो में ही शादी की थी। लेकिन अली मर्चेंट के धोखा देने के कारण सारा खान ने उनसे शादी के दो महीने बाद ही तलाक ले लिया।
सारा खान और शांतनु राजे एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने वाले हैं जिसका गायन मोहित चौहान करेंगे। दोनो ने मोहित चौहान के साथ तस्वीर भी साझा करी। शांतनु राजे कहते हैं की वह अपनी म्यूजिक वीडियो के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
ऐसे ही बॉलीवुड एंटरटेनमेंट न्यूज के लिए Bollyhind में बने रहें।
धन्यवाद।