Apaharan 2 का धमाकेदार टीज़र voot select पर रिलीज़ कर दिया गया है, पहली सीजन जो की Altbalaji पर रिलीज़ हुआ था उससे तक़रीबन 3 साल बाद इस सीजन के लिए फैंस को इन्तजार करना पड़ा। फिल्म का टीज़र वही पिछले सीजन की याद दिलाता है अभिनेता Arunoday Singh की एक्टिंग टीज़र से ही दर्शा रही है की यह सीरीज भी धमाकेदार होगी।
क्या थी Apaharan के सीजन 1 की कहानी
सीजन 1 में 12 कुल एपिसोड थे जो की सस्पेंस, थ्रिलर, और कॉमेडी के भरपूर मिश्रण से भरे हुए थे। वेब सीरीज की कहानी मूल रूप से रूद्र के किरदार के इर्द गिर्द घुमती थी यह किरदार Arunoday Singh ने निभाया था। मधु त्यागी (माही गिल) की रिक्वेस्ट पर उनकी बेटी अनुषा को किडनैप किया गया था। सीरीज की शुरुआत काफी नार्मल सी लगती है लेकिन बाद में इसमें सस्पेंस और थ्रिलीर की एंट्री होती है।
Apaharan 2 क्यों हो रही है voot select पर रिलीज़?
अपहरण के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद सीजन 2 का इन्तजार काफी लोग कर रहे थे। इसीलिए मेकर्स भी फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतरने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिस कारण सीरीज पर पिछले सीजन से ज्यादा खर्च किया जा रहा है, इस सीरीज की शूटिंग भी फॉरेन लोकेशन सर्बिआ में किया गया है। इसीलिए एकता कपूर ने सीरीज को लांच करने के लिए Voot select के प्लेटफार्म के साथ हाथ मिलाया है।
Apaharan 2 Release Date
हालाँकि सीरीज के टीज़र में रिलीज़ डेट का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार यह वेब शोज होली 2022 के साथ यानी 17 या 18 मार्च में आने की संभावना है।