आमिर खान की मां को आया हार्ट अटैक, फिलहाल हालत स्थिर

0
318
Aamir Khan mother Zeenat Khan hospitalised

मशहूर बॉलीवुड एक्टर Aamir Khan की मां Zeenat Khan जी को हार्ट अटैक आया है। गौरतलब है की उस समय मां के साथ आमिर खान मौजूद थे, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

मुंबई के ब्रीच कैंड अस्पताल में जीनत खान जी का इलाज अभी भी जारी है। परिवार फिलहाल पूरी डिटेल्स बताने की स्थिति में नहीं हैं। 

परिवार के साथ समय न बिताने का दर्द

Aamir Khan in koffee with Karan

हाल ही में कॉन्ट्रोवर्शियल टॉक शो कॉफी विद करण में पहुंचे Aamir Khan ने अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा था की उन्हें इस बात का दर्द है की काम के सिलसिले में वे परिवार को समय नहीं दे पाते हैं। 

Aamir Khan की आने वाली फिल्में

अभिनेता आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म Forest Gump फिल्म की हिंदी रीमेक लाल सिंह चढ़ा हालांकि फ्लॉप साबित हुई किंतु इनके फैंस आज भी इनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार करते रहते हैं। 

आमिर खान की आने वाली फिल्मों में स्पेनिश फिल्म Campeones का भी रीमेक मौजूद है इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी। 

इसके अलावा Mogul फिल्म जो गुलशन ग्रोवर जी की जीवनी पर आधारित होगी उसमे भी आमिर खान दिखेंगे। 

ऐसे ही एंटरटेनमेंट खबरों के लिए विजिट करें Bollyhind पर।

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here